अजवाइन सभी घरों में मसाले के रूप इस्तेमाल होती है। इसमें कैल्शियम पोटैशियमफॉस्फोरस आयोडीन कैरोटिन जैसे तत्व मौजूद होते हैं जो सेहत के लिए बहुत जरूरी होते हैं। अजवाइन का सेवन सर्दियों के दिनों में करना बेहतर माना गया है। अजवाइन पाचन शक्ति दुरुस्त रखती है। इसके सेवन से कफ पेट और सीने का दर्द दूर होता है। हिचकी जी मिचलाना डकार पथरी जैसी समस्याओं को भी अजवाइन ठीक करती है। जानें अजवाइन खाने के सेहत लाभ इस प्रकार हैं... सर्दी-जुकाम सर्दी-जुकाम या नाक बंद होने पर अजवाइन खाएं। अजवाइन को हल्का सा कूट लें। इसे मुलायम कपड़े में