Rahul Roy Angiography: बीमार अभिनेता राहुल रॉय (Rahul Roy in Hindi) शुक्रवार को मस्तिष्क (Brain Angiography) और हृदय की एंजियोग्राफी (Angiography of Heart) कराएंगे। अभिनेता (Rahul Roy) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रशंसकों के साथ यह खबर साझा की। राहुल ने शुक्रवार को लिखा अस्पताल में 21 दिन..और अब मस्तिष्क और दिल की एंजियोग्राफी के लिए जा रहा हूं। मेरी बहन प्रियंका रॉय पिया के साथ आप सभी का शुक्रिया। अभिनेता ने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें वह अपनी बहन पिया के साथ बैठे हुए देखे जा सकते हैं। 52 वर्षीय अभिनेता वर्तमान में मीरा रोड के एक निजी