जब आप वजन कम करने की बात करते हैं तो सबसे पहली सलाह होती है बॉडी को डिटॉक्स करना चाहिये। सुंदर त्वचा और वजन कम करने के लिए एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि बॉडी डिटॉक्स जरूरी है। आजकल 7 दिन डिटॉक्स का चल बढ़ा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 7 दिन लगातार डिटॉक्स करना फायदेमंद है या नुकसानदायक ? 7-डे डिटॉक्स क्या है ? सेवन-डे डिटॉक्स की बात जब हम करते हैं तो इसका मतलब होता है पूरे सप्ताह आप एक विशेष डाइट का पालन करते हैं जो आपके शरीर को डिटॉक्स करने का काम करती है।