Health Tips: हेल्दी लाइफ के लिए खान-पान मौसम के अनुसार बदलते रहना चाहिए। बदलाव से खाने में आपका लगाव बना रहता है और आपकी सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। आजकल मानसून चल रहा है तो इस समय ऐसे खान-पान पर ध्यान देना चाहिए जो पचने में आसान होने के साथ-साथ रोगों से लड़ने की क्षमता को भी मजबूत करता हो वैसे भोजन लेना चाहिए. अगर Health Tips के अनुसार आप रहते हैं तो अपनी सेहत को ठीक रखते हैं. Health Tips: अक्सर लोग जब बीमार हो जाते हैं तब सूप का सेवन करते है लेकिन सूप का सेवन बरसात