Sign In
  • हिंदी

पेट में जमा गंदगी को निकालने का काम करते हैं ये 5 फल! जानें कौन सा फल है आपके पेट के लिए सबसे ज्यादा हेल्दी

पेट में जमा गंदगी को निकालने का काम करते हैं ये 5 फल! जानें कौन सा फल है आपके पेट के लिए सबसे ज्यादा हेल्दी
पेट में जमा गंदगी को निकालने का काम करते हैं ये 5 फल! जानें कौन सा फल है आपके पेट के लिए सबसे ज्यादा हेल्दी

Fruits for Healthy Stomach : आइए जानते हैं पेट की परेशानियों को दूर करने वाले ऐसे फलों के बारे में, जिन्हें आप बिना किसी परेशानी के खा सकते हैं।

Written by Jitendra Gupta |Published : May 26, 2023 1:06 PM IST

Fruits for Healthy Stomach : अक्सर पेट खराब होने की स्थिति में आपके दिमाग में ये ख्याल आता होगा कि क्या खाएं ताकि पेट ठीक रहे? अगर आप यही सोचते हैं तो आपके लिए जरूरी है कि ऐसे फलों को तलाशा जाए, जो आपकी सेहत को फायदा पहुंचाने का काम करें। बहुत बार लोग कब्ज, पेट फूलने, पेट में ऐंठन होने पर कुछ भी खाने-पीने से परहेज करते हैं लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। जी हां, हम आपको ऐसे फलों के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी पेट की परेशानियों को दूर करने में मदद कर सकते हैं और आपको आराम पहुंचा सकते हैं। आइए जानते हैं पेट की परेशानियों को दूर करने वाले ऐसे फलों के बारे में, जिन्हें आप बिना किसी परेशानी के खा सकते हैं। ये फल आपके पेट में मौजूद गंदगी को भी बाहर निकालने का काम करेंगे।

1-सेब (Apple in hindi)

सेब में ऐसे पोषक तत्व होते हैं, जो आपके पेट के लिए बहुत लाभकारी होते हैं। इतना ही नहीं सेब में मौजूद फाइबर आपके पाचन स्वास्थ्य को दुरुस्त बनाने का काम करता है। सेब में पाया जाने वाला पेक्टिन प्रीबोयाटिक की तरह काम करता है, जो कि आंतों में गुड बैक्टीरिया को बढ़ाने का काम करता है। इसलिए सेब को काफी फायदेमंद माना जाता है।

2-पपीता (Papaya in hindi)

पेट खराब होने की स्थिति में पपीता खाना सबसे फायदेमंद माना जाता है। दरअसल पपीते में आपके पाचन को दुरुस्त बनाने वाले गुण होते हैं और जब इसे खाने से पहले खाया जाता है तो ये खाने को सही तरीके से पचाने में मदद करता है। नियमित रूप से पपीते का सेवन शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर निकालने का काम करता है।

3-संतरा (Oranges in hindi)

संतरा, विटामिन सी से समृद्ध होने के साथ-साथ घुलनशील और अघुलनशील फाइबर दोनों का अच्छा सोर्स माना जाता है। ये आपकी आंतों को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है और कब्ज की समस्या को दूर करने में मदद करता है। ये फल डायबिटीज, मोटापा जैसी बीमारियों के उपचार में भी प्रभावी है।

4-अमरूद (Guavas in hindi)

अमरूद में मौजूद डाइटरी फाइबर आपके पाचन स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। 1 अमरूद आपके दिन की जरूरत का 12 फीसदी फाइबर देता है, जो आपके मलत्याग को बेहतर बनाने के साथ-साथ कब्ज की परेशानी को दूर करता है। अमरूद, दस्त और पाचन समस्याओं में काफी प्रभावी माना जाता है।

5-स्ट्रॉबेरी (Strawberries in hindi)

स्ट्रॉबेरी भी फाइबर का एक अच्छा सोर्स है, जो आपके पाचन को दुरुस्त बनाने के साथ-साथ मलत्याग को बेहतर बनाता है। इतना ही नहीं विटामिन सी और फोलेट से भरपूर स्ट्रॉबेरी कब्ज में आराम पुहंचाकर आपके पाचन रस को दुरुस्त बनाने का काम करता है।

Total Wellness is now just a click away.

Follow us on