• हिंदी

डायबिटीज मेलिटस क्या है ?

डायबिटीज मेलिटस क्या है ?
डायबिटीज मेलिटस क्या है ?

डायबिटीज मेलिटस (diabetes mellitus) एक तरह से बीमारियों का समूह है. सभी डायबिटीज मेलिटस की बीमारियां ब्लड शुगर लेवल से संबंधित होती हैं. ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने वाले इंसुलिन की संवेदनशीलता और कोशिकाओं में संचार ठीक से न होना ही डायबिटीज मेलिटस का मुख्य कारण है.

Written by akhilesh dwivedi |Updated : October 12, 2019 6:22 PM IST

डायबिटीज मेलिटस क्या है ? (what is diabetes mellitus) डायबिटीज मेलिटस के बारे में अक्सर लोग सवाल करते हैं. दरअसल डायबिटीज मेलिटस मेटाबॉलिज्म संबंधी कई बीमारियों के समूह का नाम है. डायबिटीज मेलिटस (diabetes mellitus) को डीएम (DM) के नाम से भी जाना जाता है. डायबिटीज मेलिटस समूह की बीमारी खून में ब्लड शुगर लेवल से संबंधित बीमारी हैं. सामान्य शब्दों में जिसे लोग डायबिटीज की बीमारी कहते हैं. लेकिन यह एक सरलीकरण है. डायबिटीज मेलिटस में सभी तरह की डायबिटीज समाहित होती है. टाइप 1 डायबिटीज, टाइप 2 डायबिटीज, गर्भावधि डायबिटीज और सेकेंडरी डायबिटीज मुख्य रूप से डायबिटीज मेलिटस के प्रकार हैं.

डायबिटीज मेलिटस के प्रकार 

[caption id="attachment_693645" align="alignnone" width="655"]type of diabetes mellitus डायबिटीज मेलिटस के प्रकार.[/caption]

टाइप 1 डायबिटीज

Also Read

More News

टाइप 2 डायबिटीज

गर्भावधि डायबिटीज

सेकेंडरी डायबिटीज

मधुमेह और डायबिटीज मेलिटस में कोई विशेष अंतर नहीं है. मधुमेह/डायबिटीज एक तरह से बीमारियों के समूह को ठीक से नहीं बता पाती हैं. डायबिटीज मेलिटस में सभी तरह की ब्लड शुगर संबंधी बीमारी को शामिल किया जाता है.

जो भी इंसान डायबिटीज मेलिटस की बीमारियों से परेशान होता है, उसका इलाज बहुत जरूरी होता है. अगर डायबिटीज मेलिटस का इलाज न किया जाये तो यह कई जान लेवा लक्षणों को जन्म देती है.

डायबिटीज मेलिटस के खतरे 

डायबिटीज केटोएसिडोसिस

नॉनकेटोटिक हाइपरोस्मोलर कोमा या मौत

हार्ट रोग का कारण

स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है

क्रोनिक किडनी डिजीज

पैरों में अल्सर

आंखों का अंधापन

डायबिटीज मेलिटस होने पर अग्नाशय पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन का उत्पादन नहीं कर पाता है. शरीर की कोशिकाओं में इंसुलिन को ठीक से संचारित करने की क्षमता कम होती जाती है.

डायबिटीज मेलिटस के लक्षण - Diabetes Mellitus Symptoms

[caption id="attachment_693647" align="alignnone" width="655"]symptoms of diabetes mellitus डायबिटीज मेलिटस के लक्षण.[/caption]

बार-बार प्यास का अनुभव होना

बार-बार पेशाब लगना

हमेसा खाने का मन करना या भूख लगना

आंखों की रोशनी कम होना

शरीर में थकान का अनुभव होना

अचानक से वजन कम होने लगना

चोट या घाव ठीक होने में देरी

यूरिन इंफेक्शन बार-बार होना

सर दर्द की परेशानी बनी रहे

टाइप 1 डायबिटीज किसी को भी अचानक हो सकती है. अभी तक टाइप 1 डायबिटीज का कारण पता नहीं लगाया जा सका है. टाइप 2 डायबिटीज धीरे-धीरे लोगों में होती है. इसपर अगर ध्यान दिया जाये तो बचा जा सकता है. गर्भावधि की डायबिटीज खान-पान और दवा के माध्यम से उपचारित की जा सकती है. सेकेंडरी डायबिटीज अभी भी अचानक आती और जाती रहने वाली बीमारी है.

डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए डेली डाइट चार्ट.

मधुमेह या डायबिटीज से बचने के 10 तरीके.

डायबिटीज के मरीज को देसी घी खाना चाहिए या नहीं ?