• हिंदी

Diabetes Diet : टाइप 2 डायबिटीज के मरीज जरूर खाएं ये 4 हेल्दी फूड्स

Diabetes Diet : टाइप 2 डायबिटीज के मरीज जरूर खाएं ये 4 हेल्दी फूड्स
Avocados do not need cooking. It is best to eat them when they are ripe.

डायबिटीज होने पर सबसे जरूरी है अपने खानपान पर कंट्रोल करना। अनहेल्दी फूड्स के सेवन से डायबिटीज कभी कंट्रोल में नहीं रहेगा, खासकर उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए, जिन्हें टाइप 2 डायबिटीज है। यदि आपको टाइप 2 डायबिटीज है, तो कुछ फूड्स का सेवन नियमित करें।

Written by Anshumala |Updated : November 18, 2019 12:50 PM IST

आजकल डायबिटीज की समस्या से अधिकतर लोग ग्रस्त हो रहे हैं। अनुवांशिक कारणों के साथ ही आज लाइफस्टाइल में गड़बड़ियों के कारण भी डायबिटीज से लोग अधिक ग्रस्त हो रहे हैं। यदि आपको टाइप 2 डायबिटीज है, तो आपको अपने खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। टाइप 2 डायबिटीज होने पर शरीर इंसुलिन का सही उपयोग नहीं कर पाता, जिसे इंसुलिन प्रतिरोध कहा जाता है। इसे कंट्रोल में रखने के लिए दवाओं और इन्सुलिन इंजेक्शन का सहारा लिया जाता है। आप इस समस्या को अपने डायट (Type 2 Diabetes Diet) में कुछ सुपरफूड्स शामिल करके भी दूर कर सकते हैं। जानें, कौन सी चीजें हैं, जिन्हें खाने से टाइप 2 डायबिटीज के खतरे (Type 2 Diabetes Diet) को कम कर सकते हैं या उसे कंट्रोल में रख सकते हैं।

शकरकंद

शकरकंद (Sweet potato) खाने से टाइप 2 डायबिटीज के होने की संभावना को कम किया जा सकता है। इसमें प्रचुर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट, बीटा-कैरोटीन, विटामिन और पोटैशियम मौजूद होता है, जो सेहत को कई अन्य तरीके से लाभ पहुंचाते हैं।

डायबिटीज में ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए 5 वर्कआउट टिप्स

Also Read

More News

बेरी

बेरी में मौजूद फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट शरीर में इंसुलिन लेवल को ठीक बनाए रखते हैं। इससे आपका डायबिटीज अधिक बढ़ता नहीं है। इतना ही नहीं, बेरी दिल से संबंधित रोगों के होने की संभावना को भी कम करती है। रसबेरी और स्ट्रॉबेरी में एलेजिक एसिड नामक तत्व होते हैं, जो रक्त में शुगर की मात्रा को नियंत्रित करते हैं।

नट्स

नट्स का सेवन करना काफी हेल्दी होता है। इनमें प्रोटीन और फाइबर की मात्रा काफी अधिक होती है। ये दोनों ही शरीर को ऊर्जा देते हैं, इससे शरीर डायबिटीज टाइप 2 के होने की संभावनाओं को कम करता है।

डायबिटीज रोगी ब्लड शुगर लेवल को इन तरीकों से कम कर सकते हैं

ऑलिव ऑयल

ऑलिव ऑयल टाइप 2 डायबिटीज कंट्रोल करती है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेट्री तत्व मौजूद होते हैं, जो डायबिटीज कंट्रोल में रखने के साथ ही शरीर को कई तरह की परेशानियों से भी बचाते हैं।