Tips to boost immune system for diabetic : कई विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोनावायरस का रिस्क डायबिटीज के मरीजों को भी है। खासकर डायबिटीज के वे मरीज जिनका शुगर लेवल अधिक रहता है। हालांकि परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप सही खानपान और हेल्दी लाइफस्टाइल अपना कर डायबिटीज को कंट्रोल में रख सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ इम्यून बूस्टिंग फूड्स का सेवन (immunity booster foods for diabetic) करना चाहिए। जानें डायबिटीज के मरीजों (Diabetes patient) को अपना इम्यून मजबूत बनाए रखने के लिए किन चीजों का सेवन (Diabetic Diet) करना चाहिए... डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए डेली