एक बार डायबिटीज होने पर इसे आप अपने जीवनशैली खानपान में बदलाव लाकर ही कंट्रोल में रख सकते हैं। डायबिटीज में प्रॉपर केयर (Diabetes Management) ना लिया जाए तो ब्लड शुगर लेवल काफी हद तक बढ़ जाता है। डायबिटीज कई अन्य रोगों को भी जन्म देता है जैसे दिल ब्लड वेसल्स आंख और किडनी से संबंधित रोग। यदि आपको डायबिटीज है तो इसे कंट्रोल में रखने के लिए आप नीम का भी सेवन कर सकते हैं। नीम (Neem for Diabetes) की पत्तियां डायबिटिक्स के लिए काफी हेल्दी हो सकती हैं। डायबिटीज में जब हाई ब्लड शुगर लेवल (High blood sugar)