कोविड-19 लॉकडाउन (Covid-19 Lockdown and Loneliness) में आज हर कोई घर के अंदर बंद है। किसी को भी मस्ती में बाहर जाकर घूमने-फिरने की इजाजत नहीं है। अधिकतर लोग तो अपने परिवार के साथ हैं लेकिन कुछ लोग ऐसा भी हैं जो घर में बिल्कुल अकेले (Lonely in Lockdown) हैं। ऐसे में लॉकडाउन के कारण उनके लिए घर में रात-दिन अकेले बिताना मुश्किल हो रहा है। बेशक अकेले रहना कई बार युवाओं को अच्छा लगता है लेकिन वह तब जब वो कहीं घूम-फिर सकते हैं। अपने दोस्तों को घर पर बुला सकते हैं। जो मन करता है वही करते हैं।