• हिंदी

बांग्लादेश के अस्पताल में डेंगू के 12000 मरीज भर्ती

बांग्लादेश के अस्पताल में डेंगू के 12000 मरीज भर्ती
बांग्लादेश के अस्पताल में डेंगू के 12000 मरीज भर्ती। © Shutterstock

बांग्लादेश में 12 से 18 अगस्त के बीच करीब 12,000 डेंगू मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह खुलासा स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को किया।

Written by IANS |Published : August 19, 2019 6:11 PM IST

बांग्लादेश में 12 से 18 अगस्त के बीच करीब 12,000 डेंगू मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह खुलासा स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को किया।

द डेली स्टार समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक सप्ताह से राजधानी के मुकाबले ढाका के बाहर के अस्पतालों में डेंगू मरीज ज्यादा आ रहे हैं।

24 घंटों के दौरान रविवार को शाम 8 बजे देशभर में 972 डेंगू रोगियों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया, वहीं सिर्फ ढाका में इनकी संख्या 734 रही।

Also Read

More News

अस्पताल के अधीक्षक कमोदा प्रोसाद साहा ने कहा कि 500 बेड वाला फरीदपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अब 751 मरीजों को संभाल रहा है, जिनमें से 277 मरीज डेंगू के हैं।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि डेंगू की शुरुआत ढाका से हुई और अब यह बाहरी जिलों में तेजी से फैल रहा है, क्योंकि बड़ी संख्या में लोग राजधानी से विभिन्न जिलों में यात्रा करते हैं।

बांग्लादेश में डेंगू के प्रकोप से 40 की मौत, बचना है डेंगू से तो यूं करें उपचार