सर्दियों के मौसम में सर्दी-जुकाम खांसी गला खराब होना बहुत (winter cough cold) कॉमन समस्या है। सर्दी-खांसी में नाक बुरी तरह से बंद हो जाती है। इसके कारण सांस लेने में भी समस्या होती है। कई बार तो इसके कारण आपको घुटन भी महसूस होने लगती है। परेशान होने की बात नहीं सर्दी के कारण अगर नाक बंद हो जाए तो घरेलू और प्राकृतिक नुस्खे (Natural cough remedies) आजमाकर देखें। ये सबसे अधिक प्रभावी होते हैं। इनकी खास बात यह है कि ये नुस्खे (Tips for cough relief) आपके किचन में ही मौजूद हैं और इनके प्रयोग से तुरंत राहत मिलती