Side Effects of Alchohol: किसी भी स्पेशल ओकेजन जैसे न्यू ईयर पार्टी बर्थडे शादी-ब्याह आदि को सेलिब्रेट करने के लिए एल्कोहल का सेवन अधिकतर लोग करते हैं। लेकिन कुछ लोग एक भी दिन बिना शराब पिए नहीं रह पाते हैं। ऐसे लोगों में शराब पीने की बुरी लत लग जाती है। बेशक आप ओकेजनली ड्रिंक करें या हर दिन शरीर को किसी ना किसी रूप से एल्कोहल नुकसान पहुंचाता (Side Effects of Alchohol) ही है। किसी भी तरह का नशा करना फिर चाहे शराब का सेवन हो ड्रग्स हो या स्मोकिंग हो ये सभी बुरी तरह से शारीरिक और मानसिक