नीरज और अंकिता की शादी हुए छः वर्ष हो चुके हैं। वे लगभग तीन वर्षों से गर्भधारण की कोशिश कर रहे थे। कई बार के असफल प्रयासों के बाद इस जोड़े में पुरुष की इंफर्टिलिटी कारक का पता चला और अंत में उन्होंने आईवीएफ उपचार कराने का फैसला किया। इसके बाद भी गर्भधारण का प्रयास विफल रहा और 18 महीनों में आईवीएफ के 5 विफल प्रयासों के बाद नीरज और अंकिता को बेहतर परिणाम के लिए एमएसीएस का परामर्श दिया गया। आज अंकिता को स्वस्थ गर्भधारण किए हुए 5 महीने हो चुके हैं। बढ़ रही है इंफर्टिलिटी की समस्या