World Hepatitis Day 2020 : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा हर साल 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस (World Hepatitis Day 2020) के रूप में मनाया जाता है। नोबेल-पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक डॉ. बारूक ब्लमबर्ग का जन्मदिन 28 जुलाई को होता है इसी मौके पर विश्व हेपेटाइटिस दिवस (World Hepatitis Day 2020) मनाया जाता है। वैज्ञानिक डॉ. बारूख ब्लमबर्ग ने हेपेटाइटिस बी वायरस (एचबीवी) की खोज की थी। इस वायरस के लिए इन्होंने एक नैदानिक परीक्षण और टीका विकसित किया था। हेपेटाइटिस (Hepatitis) मूल रूप से लिवर से संबंधित बीमारी है जो वायरल इंफेक्शन होने के कारण होती है। इस स्थिति में लिवर में सूजन की समस्या हो सकती है। हेपेटाइटिस में 5 तरह