बढ़ते शहरीकरण और बदलती जीवनशैली के साथ गतिहीन जीवनशैली के कारण मोटापा (ways to Loose Weight) महामारी का रूप लेता जा रहा है। आजकल मध्यम आयु वर्ग के लोगों में मोटापे की समस्या आम हो गई है जो मधुमेह उच्च रक्तचाप हार्ट अटैक नींद की बीमारी जोड़ों में दर्द बांझपन और कैंसर के जोखिम को बढ़ाती है। ऐसे में समय रहते वजन कम करने के लिए (ways to Loose Weight) कुछ बातों और नई तकनीकों पर गौर करना चाहिए। वजन बढ़ने के प्रमुख कारण अनुवांशिक पोषण जीवनशैली नींद के पैटर्न और साइकोलॉजी आदि सब वजन बढ़ाने में प्रमुख योगदान (causes