कई बच्चों के बचपन से ही टेढ़े-मेढ़े दांत होते हैं या उनके दांत ज्यादा ही बाहर निकले होते हैं। इस समस्या से निपटने के लिए डेंटल ब्रेसेज एक बेहतर विकल्प है। ऐसे पेरेंट्स जिनके बच्चे को ब्रेसेज लगे हैं उन्हें अपने बच्चे की ज्यादा देखभाल करनी चाहिए खासकर शुरूआती दिनों में। उन्हें बच्चे की डायट को लेकर अधिक सतर्क रहना चाहिए। मुंबई स्थित स्माइल केयर एक्सपर्ट डेंटल सेंटर के डॉक्टर वैशाली कराड आपको बता रहे हैं कि आपको किन-किन डायट टिप्स का ध्यान रखना चाहिए। ब्रेसेज के बाद बच्चों के लिए डायट टिप्स इस दौरान बच्चों को नरम चीजें खानी