खबरों के हर सुर्खियों में आजकल ब्लू व्हेल चैंलेज की बारे में चर्चा है। सिर्फ इसके बारे में पढ़कर या सुनकर अनसुना न करें। आपको इस बारे में सही जानकारी होनी चाहिए क्योंकि शायद कल आपका बच्चा या आस-पड़ोस जान-पहचान दोस्त या रिश्तेदार का बच्चा इस गेम के कब़्जे में आ सकता है। जब तक आपको इसके बारे में सही जानकारी नहीं होगी आप खुद या दूसरों को भी बचा नहीं पायेंगे। वैसे तो इस इंटरनेट गेम को शुरू करने वाले को गिरफ़्त में ले लिया गया है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि ये गेम बंद हो गया है।