टेलीविजन धारावाहिक 'बालवीर रिटर्न्‍स' में काम कर रहीं अभिनेत्री पवित्रा पुनिया (pavitra punia) को डेंगू (Dengue fever cure) की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभिनेत्री के करीबी सूत्र के अनुसार चार दिन पहले उपचार के दौरान बीमारी का पता चला था और तब से वह अस्पताल में हैं। सूत्र ने कहा पवित्रा अभी ठीक नहीं हैं। पिछले चार-पांच दिनों से अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। पवित्रा 'बालवीर रिटर्न्‍स' में काल लोक की तानाशाह की भूमिका में हैं। बढ़ रहा है डेंगू का कहर मौसम चाहे बरसात का हो गर्मी का या फिर सर्दियों का