#HappyBirthdayRohit आज भारतीय क्रिक्रेट टीम के उप कप्तान और सलामी बल्लेबाद रोहित शर्मा 32वां जन्मदिन है। आजकल रोहित शर्मा आइपीएल में खेल रहे हैं लेकिन आगामी विश्वकप में वो भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज भी हैं। ICC ने भी आज रोहित शर्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है और पुछा ही कि वो आगामी विश्वकप में क्या एक और दोहरा शतक मार पाएंगे ? भारतीय टीम में वो दोहरा शतक लगाने वाले सबसे बड़े हिटमैन की रूप में जाने जाते हैं। क्रिकेट में लंबी पारी खेलने के लिए पर्याप्त स्टैमिना की जरूरत होती है। स्टैमिना के रूप में अगर देखा