ग्लोबोकैन 2018 के अनुसार ब्रेस्ट कैंसर सबसे अधिक होने वाला कैंसर है। भारत में महिलाओं में कैंसर से संबंधित मौत में ब्रेस्ट कैंसर एक आम कारण है। मृत्यु दर बीमारी स्क्रीनिंग कार्यक्रमों की उपलब्धता और उचित उपचार से प्रभावित होती है। स्तन कैंसर की कम घटनाओं के बावजूद स्तन कैंसर की मृत्यु दर कई कम आय वाले देशों में अधिक है जिसका कारण है निदान के बाद के चरण ठीक-ठाक उपचार की उप्लब्धता और निदान में कमी। मैक्स हॉस्पिटल (वैशाली) की डायरेक्टर मेडिकल ऑनकोलॉजी डॉ. मीनू वालिया बता रही हैं ब्रेस्ट कैंसर के विभिन्न ट्रीटमेंट के बारे में.. क्या है