जोड़ों के दर्द से जूझ रहे लोगों के लिए सर्दियों का मौसम (joint pain in winter) मुश्किल पैदा कर सकता है। ऑस्टियोअर्थराइटिस की स्थिति तब उत्पन्न होती है जब आपके जोड़ों में उपस्थित कार्टिलेज धीरे-धीरे क्षतिग्रस्त होने लगती है और इस वजह से हड्डियां आपस में एक-दूसरे से घिसने या रगड़ने लगती हैं। फलस्वरूप जकड़न जोड़ों में दर्द (Joint pain) और गति में दिक्कत इत्यादि की समस्या पैदा होने लगती है। जीवा आयुर्वेद के निदेशक डॉ.प्रताप चौहान ने कुछ उपाय सुझाए हैं जिनका उपयोग आप जोड़ों के इस दर्द (Ways to avoid joint pain in winter) से उबरने के लिए