दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन गुरुवार को गुरुतेग बहादुर अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड में मरीजों डॉक्टर्स और नर्सों के साथ बॉलीवुड के मशहूर गाने ‘मैंने चूड़ी जो खनखाई’ पर ठुमके लगाते हुए दिखाई दिए। वे हैप्पीनेस थैरेपी का उद्घाटन करने पहुंचे थे। डॉक्टर्स नर्सों और अस्पताल का दूसरा स्टाफ अब इसी तरह नाचता-गाता दिखाई दे सकता है। राइबोस चायः कैफीन-फ्री ऐसी चाय जो डायबिटीज कंट्रोल व वजन कम करने में सहायक है। क्या है हैप्पीनेस थेरपी ? हैप्पीनेस थेरपी के बारे में अभी तक कोई ठोस मेडिकल रिसर्च नहीं हैं लेकिन हिंदी फिल्म मुन्नाभीई एमबीबीएस तो आपको याद ही