Health Benefits of Sunbath: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) इन दिनों पहाड़ों में घूमकर सर्दियों का मज़ा ले रहे हैं। शाहिद ने धूप में घूमते हुए अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में शाहिद के चेहरे पर खुशनुमा धूप पड़ती दिख रही है। रविवार सुबह को शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर ये तस्वीरें शेयर कीं जिनमें सर्दियों के मौसम की खूबसूरती को महसूस किया जा सकता है। (Shahid Kapoor taking Sunbath) उन्होंने अपनी तस्वीर के कैप्शन में लिखा गुड मॉर्निग..हैप्पी वाइब्स ऑल द टाइम एवरी टाइम। उन्होंने अपनी कुछ क्लोज-अप पिक्चर्स भी शेयर कीं जिसका कैप्शन था