Sign In
  • हिंदी

टाटा-अंबानी जैसी सफलता चाहिए तो इन बातों का रखें ध्यान, जानिए सफलता के 5 सूत्र

टाटा-अंबानी जैसी सफलता चाहिए तो इन बातों का रखें ध्यान, जानिए सफलता के 5 सूत्र

कम उम्र में ही कुछ ऐसी एक आदतें बनाना जो आपके लिए हेल्दी हैं, आपको जीवन के हर नजरिए से सफल बना सकती हैं। आइए जानते हैं ऐसी आदतों के बारे में।

Written by Atul Modi |Published : May 18, 2023 2:39 PM IST

सफलता के 5 सूत्र: हर कोई अपने जीवन में एक मुकाम हासिल करना चाहता है। लेकिन सिर्फ चाहने भर से कुछ नहीं होता है। इसके लिए कड़ी मेहनत और सही दिशा में काम करने की जरूरत होती है। जीवन में सफल होने के लिए अपने काम को पूरे मन से करने की जरूरत होती है। यानी आप जो काम कर रहे हैं उसमें आपका पूरा फोकस होना चाहिए। लेकिन ऐसा आप सभी कर पाते हैं जब आप की जीवन शैली अच्छी होती है। यानी डेली रूटीन में आपको छोटे-छोटे ऐसे काम करने होते हैं जो आपकी सफलता में एक एक ईंट का काम करते हैं। आइए जानते हैं सफलता पाने के लिए 5 सूत्र कौन-कौन से हैं।

सफल होने का मंत्र - Safal Hone Ka Mantra

रीडिंग

रीडिंग एक काफी अच्छी और महत्त्वपूर्ण आदत होती है। रीडिंग से आपका ज्ञान, शब्दकोष, सोचने समझने की क्षमता, कल्पना आदि बढ़ती हैं। यह आपको अलग अलग विचारधाराओं से परिचित करवाती है और नए नए आइडिया लाने में मदद करती है। इसलिए आपको किताबें या फिर ऑनलाइन आर्टिकल को रोजाना पढ़ने की आदत बना लेनी चाहिए।

रोजाना एक्सरसाइज करना

रोजाना अगर आप फिजिकल रूप से एक्टिव रहते हैं तो इससे न केवल आप फिजिकल रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहते हैं। इससे आपका वजन नियंत्रित रहता है, इम्यून सिस्टम मजबूत होता है, स्ट्रेस कम होती है और कॉग्निटिव फंक्शन में लाभ मिलता है। इसलिए आपको ऐसी एक्टिविटी में एक्टिव रहना चाहिए जो आपको काफी पसंद हैं जैसे- डांसिंग, स्पोर्ट्स, योग करना आदि।

टाइम मैनेजमेंट

सफल होने के लिए आपको अपना समय मैनेज करना भी अच्छी तरह से आना चाहिए। अपने कामों को प्राथमिकता के हिसाब से पहले करें। उन लक्ष्यों को स्थापित करें जो सच में पूरे किए जा सकते हैं। आप रोजाना की एक लिस्ट बना सकते हैं ताकि आपका पूरा दिन ऑर्गेनाइज रह सके। इससे आप एक दिन में ज्यादा प्राप्त कर सकते हैं और आपकी स्ट्रेस भी कम हो सकती है। इससे आपकी वर्क लाइफ में भी एक हेल्दी बैलेंस बनाया जा सकता है।

लगातार सीखते रहें

आपको हमेशा सीखते रहने का एटीट्यूड बनाना चाहिए। नए ज्ञान और नई स्किल्स को सीखने के लिए हमेशा आतुर रहें न की केवल किसी फॉर्मल एजुकेशन के पूरे होने तक। नई नई आदतों में खुद को इंगेज करें, नए सब्जेक्ट ढूंढें और ऑनलाइन कोर्स कर सकते हैं। अगर आप इस आदत से प्रेम बना लेंगे तो आपकी ग्रोथ और सफलता को कोई भी नहीं रोक सकता है। इससे आप लगातार बदलते रहने वाले संसार में आसानी से अपनी जगह बना सकते हैं।

माइंड फुलनेस और सेल्फ केयर

आपको केवल अपनी शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक और इमोशनल सेहत का भी ध्यान रखना होता है। इसके लिए आप माइंडफुल नेस, मेडिटेशन और डीप ब्रीदिंग एक्सरसाइज ट्राई कर सकते हैं जिससे आपकी स्ट्रेस काफी कम होगी और आप फोकस को इंप्रूव कर पाएंगे। सेल्फ केयर के लिए जरूर समय निकालें और ऐसी गतिविधियां करें जिनसे आपको खुशी मिलती है जैसे अपने परिवार के पास रहना या फिर साथ में डिनर पर जाना आदि।

इस तरह की आदतों को बनने में समय लगता है क्योंकि अच्छी आदतें इतनी जल्दी से नहीं आ पाती हैं। आपको रोजाना थोड़ा-थोड़ा समय देना है और इन आदतों को अपने अंदर ढाल लेना है। सबसे जरूरी बात यह है कि आपको लगातार इन आदतों को अपने डेली रूटीन में शामिल करते रहना है। यह आपकी पर्सनल डेवलपमेंट और सफलता का एक आधार बन जायेंगी।

Total Wellness is now just a click away.

Follow us on