Sign In
  • हिंदी

स्टडी का दावा, शराब पीने से सिकुड़ जाता है दिमाग, हो सकते हैं ये भी नुकसान

शोधकर्ताओं के अनुसार, ज्यादा शराब पीने से दिमाग की संरचना और उसके आकार में भी बदलाव आ सकते हैं जिसका असर याद्दाश्त पर भी पड़ सकता है। (Effects Of Alcohol On Brain )

Written by Sadhna Tiwari |Updated : March 11, 2022 7:55 PM IST

Effects Of Alcohol On Brain: एक नयी स्टडी में दावा किया गया है कि कम या थोड़ा-बहुत शराब पीने से भी लोगों के दिमाग पर बुरा असर पड़ सकता है। अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया (University of Pennsylvania) के शोधकर्ताओं द्वारा की गयी एक स्टडी में  36 हजार लोगों पर किए गए विश्लेषण के आधार इस स्टडी के परिणाम निकाले गए। स्टडी में पाया गया कि, नियमित एक से दो पैग अल्कोहल का सेवन (alcohol consumption) करने से लोगों के ब्रेन पर बुरा असर पड़ सकता है। शोधकर्ताओं के अनुसार, ज्यादा शराब पीने से दिमाग की संरचना और उसके आकार में भी बदलाव आ सकते हैं, इससे ब्रेन सिकुड़ सकता (brain shrinkage) है और इसका असर याद्दाश्त पर भी पड़ सकता है। (Effects Of Alcohol On Brain In Hindi)

एक-दो पेग पीने से भी दिमाग को पहुंच सकता है नुकसान

गौरतलब है कि अल्कोहल के स्वास्थ्य पर बुरे प्रभावों के बारे में लम्बे समय से विभिन्न स्टडीज और रिसर्च पेपर में बारे में जानकारियां सामने आती रही हैं। वहीं, इस नयी स्टडी नें मस्तिष्क पर अल्कोहल के बुरे प्रभावों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आयी हैं। इस स्टडी के परिणाम साइंस जर्नल ‘नेचर कम्युनिकेशंस’ (Nature Communications) में प्रकाशित किए गए हैं। इस स्टडी के लेखक और अमेरिका स्थित पेंस व्हार्टन स्कूल के सदस्य गिदोन नवे (Gideon Nave) ने स्टडी के परिणामों के बारे में बोलते हुए कहा, ‘ स्टडी के दौरान सैम्पल्स में हमें आधी या एक बोतल बीयर पीने के शरीर पर पड़ने वाले असर को समझने में भी मदद हुई।’

बता दें कि, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑन अल्कोहल एब्यूज एंड अल्कोहलिज्म के अनुसार, औरतों के लिए एक पेग अल्कोहल का सेवनसुरक्षित माना जाता है जबकि, पुरुषों के लिए दो पेग का सेवन सुरक्षित साबित हो सकता है। लेकिन नयी स्टडी के अनुसार, इतनी कम मात्रा में भी अल्कोहल पीना दिमाग के लिए बहुत नुकसानदायक साबित हो सकता है।

Also Read

More News

अल्कोहल के सेवन से स्वास्थ्य को हो सकते हैं ये भी नुकसान

फैटी लिवर डिजि़ज़ का रिस्क बढ़ता है

अल्कोहल को प्रोसेस करने के लिए लिवर को अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। इससे, कई प्रकार के विषैले तत्व जमा हो जाते हैं। इससे लिव के खराब होने और फैटी लिवर की बीमारी का रिस्क बढ़ सकती है।

डायबिटीज का रिस्क बढ़ा सकता है अल्कोहल

शराब का सेवन करने से डायबिटीज का रिस्क बढ़ता है। अल्कोहल के सेवन से शरीर में पर्याप्त मात्रा में इन्सुलिन का उत्पादन नहीं हो पाता और पैंक्रियाज की कार्यप्रणाली भी प्रभावित होती है।

पाचन तंत्र को पहुंचता है नुकसान

अल्कोहल पीने से डाइजेस्टिव सिस्टम को नुकसान पहुंचता है जिससे डाइजेस्टिव सिस्टम से जुड़ी समस्याएं हो सकती है। इसीलिए अल्कोहपन  पीने वाले लोगों को एसिडिटी की समस्या बहुत अधिक होती है।

Total Wellness is now just a click away.

Follow us on