जब होममेड बॉडी स्क्रब की बात आती है, तो चीनी लोगों की पहली पसंद होती है। जहां हम चीनी को तो पसंद करते ही हैं, वहीं और भी कई स्वादिष्ट और खूशबूदार चीज़ें हैं जो आपके काम आ सकती हैं। क्योंकि स्क्रबिंग के लिए केवल चीनी ही अकेला पर्याय नहीं है। हम कॉफी से बनी सभी चीजों को पसंद करते हैं और कॉफी बॉडी स्क्रब भी ऐसी ही चीज हैं। कॉफी में मौजूद कैफीन आपकी बेजान और ढीली त्वचा पर अद्भुत असर करेगा। आप अपने रसोईघर में मौजूद बस कुछ चीजों के साथ कॉफी फेस स्क्रब बना सकती हैं, जिसके बारे में बता रही हैं कॉस्मेटोलॉजिस्ट नंदिता दास। इसमें कोई शक नहीं है कि इस मिश्रण की खूशबू लाजवाब होगी और साथ ही इस्तेमाल के बाद आपको बेहतर ग्लो भी मिलेगा। इस नुस्खे को आप अपने चेहरे और बॉडी पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
कॉफी बॉडी स्क्रब बनाने के लिए आपको इन चीज़ों की ज़रूरत पड़ेगी
कॉफी बॉडी स्क्रब बनाएं ऐसे-
एक छोटे बर्तन में कॉफी, जई, शहद और दालचीनी डालकर मिलाएं। अच्छी तरह मिक्स कर एक पेस्ट बना लें। अब हल्के हाथों से (बिना ज़ोर लगाए) इसे आपकी त्वचा पर लगाएं। स्क्रब लगाने के बाद चेहरे को रगड़ना नहीं है साथ ही इसे आपकी त्वचा पर लगाते समय सावधानी बरतना ज़रूरी है। ध्यान रखें कि मिश्रण आपकी आंखों में ना चला जाए। इसे 20 मिनट के लिए अपनी त्वचा पर लगा रहने दें, फिर इसे हल्के गुनगुने पानी से साफ करें। अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है, तो कोशिश करें कि दालचीनी की मात्रा कम ही रहे। आप चाहे तो दालचीनी नहीं भी मिला सकती हैं। दालचीनी संवेदनशील त्वचा के लिए अच्छी नहीं होती है।
स्क्रब लगाने के फायदे
कॉफी एंटीऑक्सिडेंट्स में भरपूर होती है जो कि फ्री-रैडिकल की वजह से होनेवाले नुकसान से आपको बचाती है, जबकि ओट आपकी त्वचा के डेड सेल्स को साफ कर देता है। शहद आपकी त्वचा को नमी देता है और दाग-धब्बों को साफ करता है। जबकि दालचीनी आपकी त्वचा को चमक देता है।
Read this in English.
अनुवादक: Sadhana Tiwari
चित्र स्रोत: Shutterstock Images.
Follow us on