आज बाल गिरने से हर कोई परेशान है। बालों के गिरने का मुख्य कारण है बढ़ता प्रदूषण धूल मिट्टी भोजन में पौष्टिक तत्वों की कमी दूषित भोजन और पानी का सेवन आदि। इनके कारण स्किन क्या सिर की त्वचा भी ड्राई हो जाती है। रूखी त्वचा से रूसी और बालों से संबंधित अन्य रोग जैसे चर्म रोग स्कैल्प पर फोड़े-फुंसी निकलने की भी समस्या होने लगती है। हेल्दी डाइट और योग की मदद से आप अपने बालों (Yoga to Prevent Hair Fall) को हेल्दी और स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं। योग करें बालों को गिरने से बचाएं कुछ योग करने