ठंड के मौसम ( Winter skin problem) में कई बार लोगों का चेहरा लाल ( Winter Skin Rashes) हो जाता है। यह समस्या एक स्किन प्रॉब्लम है जो सर्दियों में खासतौर पर देखी जाती है। इसे विंटर स्किन रैशेज़ ( Winter Skin Rashes) कहा जाता है। इसमें कई बार कई दिनों तक स्किन की रंगत लाल रहती है। चेहरे और शरीर की त्वचा पर लाली एक्ज़िमा सूजन और जलन जैसी परेशानियां होती हैं। क्यों होते हैं विंटर रैशेज़ (Winter Skin Rashes) ? मौसम मे ंहोने वाले बदलाव ही इसकी मुख्य वजह हैं। लेकिन स्किन केयर से जुड़ी कुछ साधारण ग़लतियां भी इस समस्या