Homemade DIY body butters: सर्दियों का मौसम आते ही हमें हमारी स्किन फटी-फटी दिखाई देने लगती है औxर हाथ पर खरोंच लगती है स्किन बेहद रूखी दिखाई देती है। सर्दियों में स्किन को ढकने के लिए लड़कियां सुंदर-सुंदर स्टोल और कार्डिगन बाहर निकाल लेती है लेकिन दिखाई देने वाली स्किन अक्सर हमें शर्मिंदगी का अहसास दिलाती है। सर्दियां हमेशा से शुष्क त्वचा वाले लोगों के लिए अच्छी नहीं होती है क्योंकि स्किन पर जरा सी खरोंच खून निकाल सकती है। अगर आप हर साल सर्दियां आते ही अपनी ड्राई स्किन को लेकर परेशान हो जाते हैं तो इस बार आपकी