यदि लड़कियों के चेहरे पर जरा सा भी कोई दाग नजर आ जाए, तो वे उसे हटाने के लिए सौ तरीके आजमा लेती हैं। चेहरे पर होने वाले दाग-धब्बों पर तो आप बहुत ध्यान देती हैं, लेकिन कुछ लड़कियां या महिलाएं पैरों की त्वचा को नजरअंदाज कर देती हैं। अपने चेहरे के साथ-साथ पैरों के बारे मे भी सोचें। उसकी भी साफ-सफाई का ध्यान रखना उतना ही जरूरी है जितना की चेहरे की त्वचा का। खासकर, सर्दियों में पैरों की त्वचा (Winter Foot Care) को अनदेखा करने से वे अधिक रूखे होने लगते हैं। चमक खोने लगते हैं। परेशान