स्किन पर सिर्फ ब्लैकहेड्स (Blackheads) ही नहीं बल्कि व्हाइटहेड्स (Whiteheads) की समस्या भी होती है। यदि आप अपनी चेहरे की त्वचा को आईने में गौर से पास जाकर देखेंगी तो नजर आएंगे स्किन पोर्स में छिपे व्हाइटहेड्स (Whiteheads reducing tips)। ये अधिक दिनों तक स्किन में रहे तो चेहरे पर गंदगी जमा होने के साथ ही मुंहासे भी हो सकते हैं। ब्लैकहेड्स होने पर जिस तरह चेहरा भद्दा दिखता है ठीक उसी तरह व्हाइटहेड्स में भी चेहरा पास से खराब नजर आता है। व्हाइटहेड्स में सफेद रंग के धब्बे स्किन पर नजर आते हैं। यह ऑयली जगह पर अधिक बनते हैं जैसे नाक