शर्लिन चोपड़ा बॉलीवुड की एक बोल्ड और खुद को फिट रखने वाली अभिनेत्री हैं। अपने फोटोशूट्स को लेकर अक्सर सुर्खियों मे रहती हैं। शर्लिन चोपड़ा एक बोल्ड स्टार के रूप में जानी जाती हैं जो गेम दिल बोले हड़ीप्पा और वजह तुम हो जैसी फिल्मों से अपना नाम कमा चुकी हैं। वह एमटीवी स्प्लिट्सविला और बिग बॉस (सीजन 3) जैसे लोकप्रिय रियलिटी शो का हिस्सा भी रह चुकी हैं। चोपड़ा प्लेबॉय पत्रिका के लिए न्यूड फोटोशूट्स करवाने वाली पहली भारतीय अभीनेत्री भी हैं। शर्लिन ने कामसूत्र पर भी एक फिल्म कर चुकी हैं जो काफी विवाद में भी रही थी।