अपने पार्टनर और दोस्तों के साथ पर्सनल हाइजिन की चीज़ें शेयर ना करना थोड़ा मुश्किल है। जहां आप अपने पति या पत्नी का ब्रश अपनी बहन का साबुन और आपके दोस्तों से नेल कटर उधार ले सकते हैं वहीं एक-दूसरे का बहुत पर्सनल सामान खासकर रोल-ऑन डियोडरेंट इस्तेमाल करना सही नहीं हो सकता। वैसे भी आप किसी और के पसीने को अपने शरीर पर लगाना पसंद नहीं करेंगे है ना? वो भी किसी और की बगल या आर्मपिट का पसीना अपने शरीर पर लगाने से बुरा कुछ नहीं हो सकता। त्वचा विशेषज्ञ डॉ. सेजल शाह आपको बता रही हैं कि