• हिंदी

नए जूतों से हो गया है शू बाइट, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय  

नए जूतों से हो गया है शू बाइट, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय  
सर्दियों के मौसम में ज्‍यादातर लोग बंद जूते पहनना पसंद करते हैं, पर नए जूतों के कारण अगर पैर में छाले पड़ गए हैं, तो यह तरीके आपके काम आएंगे। © Shutterstock.

सर्दियों के मौसम में ज्‍यादातर लोग बंद जूते पहनना पसंद करते हैं, पर नए जूतों के कारण अगर पैर में छाले पड़ गए हैं, तो यह तरीके आपके काम आएंगे।

Written by Yogita Yadav |Published : November 15, 2018 4:41 PM IST

कुछ लोगों को नए जूतों को पहनते ही शू बाइट हो जाता है। इसका संबंध जूतों की क्‍वालिटी के साथ-साथ आपके पैरों और त्‍वचा की संवेदनशीलता से भी होता है। कुछ लोगों को अंगूठे के पास ही छाले होते हैं। जबकि कुछ को एड़ी के पीछे भी शू बाइट के निशान दिखाई देते हैं। अगर आप भी हैं इस तरह की समस्‍याओं से परेशान तो अपनाएं ये आसान से घरेलू उपाय। यह भी पढ़ें - काम के बोझ से थक गई हैं आंखें ? तो  इस तरह रखें उनका ख्‍याल

छालों के लिए एलोवेरा

एलोवेरा को मदर ऑफ क्योर का दर्जा दिया जाता है। इसका मतलब यह है कि यह वह दवाई है जिसका इलाज कई तरह के रोगों में किया जा सकता है। यह त्वचा के घाव को न केवल कूल करता है बल्कि उसका जल्दी उपचार करता है। यह छाले पर हुई सूजन भी कम कर देता है। यह भी पढ़ें – सुबह जल्दी नहीं खुलती आंख? तो ये तरीके आएंगे काम

Also Read

More News

ऐसे करें प्रयोग

इसके लिए आप छालों पर एलोवेरा जेल लगाएं और उसे सूखने दें। इससे आपको थोड़ी जलन और खुजली जैसा अनुभव होगा। हालांकि यह तब होता है जब एलोवेरा अपना सही तरह से काम करता है। छाले पर लगे एलोवेरा को सूखने के बाद गर्म पानी से धो लीजिए। आप दिन में दो बार ऐसा करें आपको छाले कम करने में बहुत ही सहायता मिलेगी। यह भी पढ़ें - कोहनी रहती है काली, तो अपनाएं ये नुस्‍खे

ये तरीके भी अपना सकते हैं

  • अगर आप नए जूते पहन रहे हैं तो इन्‍हें पहनने से पहले संवेदनशील जगहों पर कॉटन का टुकड़ा रख लें।
  • कई बार जूते टाइट होने पर भी छाले हो जाते हैं। इस‍के लिए जरूरी है कि जूते खरीदते समय अपने नाम का ध्‍यान रखें। ऑनलाइन की बजाए स्‍वयं बाजार से जूते खरीदें।
  • हल्‍के मोजे पहनना भी शू बाइट से बचने का एक बेहतर विकल्‍प हो सकता है।
  • कई बार त्‍वचा का रूखापन जब नमी से मिलता है तो भी छाले पड़ जाते हैं। इसके लिए जरूरी है कि जूते पहनने से पहले पैरों पर किसी अच्‍छी क्रीम से मसाज कर लें।