कोई भी ड्रेस तभी सुंदर लगती है, जब आप उसके लिए जरूरी टिप्स को फॉलो करें।
Written by Yogita Yadav|Updated : September 24, 2018 11:35 AM IST
त्वचा की रंगत निखारने के लिए ब्लीच एक बेहतर तरीका है। हालांकि इसमें भी केमिकल मिले होते हैं, परंतु अन्य तरीकों की तुलना में यह ज्यादा सुविधाजनक और त्वरित तरीका है। इसलिए आजकल सिर्फ महिलाएं ही नहीं, बल्कि पुरुष भी ब्लीच करते हैं। अगर आप बैकलेस ड्रेसेज पहनने की शौकीन हैं तो इन्हें पहनने से पहले पीठ पर भी ब्लीच कर सकती हैं। जानें क्या हैं वे तरीके , जिनसे ब्लीच से पा सकते हैं बेहतर निखार।
ब्लीच का इस्तेमाल हाथ, पैर व पेट पर भी वेक्स के विकल्प के रूप में किया जा सकता है। बैकलेस ड्रेसेज पहनने से पहले पीठ को जरूर ब्लीच करें, वरना पीठ पर उगे छोटे-छोटे रेशेे भद्देे लग सकते हैं।
ब्लीच करने से पहले हमेशा कोहनी या हथेली के पिछले हिस्से पर ट्राई करें। इससे पता चल जाएगा िकि कहीं आपको उससे एलर्जी तो नहीं।
चेहरे को साफ-सुथरा व कांतिमय बनाने के लिए 'ब्लीच' एक बेहतर विकल्प है। ब्लीच आपकी त्वचा के अनचाहे बालों को छिपाने के साथ ही त्वचा में सोने सा निखार भी लाता है।
ध्यान रहे ब्लीच में अमोनिया की मात्रा निर्देशानुसार ही मिलाएंं। इसमें अमोनिया की अधिक मात्रा आपके चेहरे और शरीर के अन्य अंगों को नुकसान पहुँचा सकती है।
इसे लगाते समय बस इस बात का जरूर ध्यान रखें कि यदि यह आँखों के ऊपर लग गया तो बहुत अधिक नुकसानदेह हो सकता है। बेहतर होगा कि आप इसे आँखों व आई ब्रो पर नहीं लगाएँ।