Forehead Wrinkles : झुर्रियां बढ़ती उम्र की पहली निशानी है। जैसे ही लोग उम्र के कुछ पड़ाव पार करते हैं चेहरे पर बुढ़ापे की निशानियां दिखने लगती हैं। दरअसल जैसे-जैसे उम्र बढ़ने लगती है वैसे-वैसे त्वचा का रूखापन बढ़ने लगता है लचक कम होने लगती है और त्वचा पतली और कमज़ोर दिखने लगती है। इन सबके चलते त्वचा सिकुड़ने लगती है और चेहरे पर झुर्रियां दिखायी देने लगती हैं। (Ways to Prevent Forehead Wrinkles) माथे पर दिखने वाली झुर्रियों को कैसे रोका जा सकता है? आमतौर पर झुर्रियां सबसे पहले चेहरे के उन हिस्सों में दिखायी देती हैं जहां की