गर्मी के दिनों में बाहर दौड़भाग करने से या फिर स्विमिंग करने से अक्सर टैनिंग की समस्या हो जाती है। टैनिंग में शरीर का ढंका हुआ भाग तो साफ रहता है, लेकिन जिस भाग पर सूर्य की किरणें डायरेक्ट पड़ती हैं, वह भाग काली और बेजान पड़ जाती है। त्वचा हमारे शरीर का संवेदनशील अंग है। यह तेज धूप की किरणों से आसानी से प्रभावित हो जाता है। टैनिंग को दूर करने के लिए आप हो सकता है केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते होंगे। कई बार इसके साइड एफेक्ट भी देखने को मिलते हैं। यदि आप इन केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स से होने वाले नुकसान से बचना चाहते हैं, तो खुद से भी टैनिंग दूर करने वाला एक आसान सा स्क्रब बना सकते हैं। इस स्क्रब को बनाने के लिए नींबू और चीनी का इस्तेमाल कर सकते हैं। नींबू रोम छिद्रों में छिपी गंदगी को साफ करने में सहायक होता है।
कैसे बनाएं स्क्रब
स्क्रब बनाने के लिए आपको चाहिए एक नींबू का रस, एक छोटी कटोरी दानेदार चीनी, 1 चम्मच ऑलिव ऑयल और 1 चम्मच शहद। सबसे पहले एक कटोरी में ऑलिव ऑयल और नींबू का रस डालकर मिलाएं। पेस्ट बहुत पतला न हो, उसके लिए आवश्यकतानुसार ही ऑलिव ऑयल डालें। अब शहद मिलाकर अच्छी तरह से मिलाएं। सबसे आखिरी में चीनी डालें और मिक्स करें। चीनी को दरदरा ही रहने दें। स्क्रब तैयार है।
कैसे करें अप्लाई
बिना चेहरे को पानी से साफ किए इस स्क्रब को लगाने से बचें। चेहरा धोने के बाद स्क्रब लगाएं। अब धीरे-धीरे स्क्रब को सर्कुलर मोशन में हाथों से त्वचा पर लगाएं। तीन से चार मिनट तक इससे मसाज करें। आधे घंटे के लिए त्वचा पर इसे छोड़ दें। ठंडे पानी से चेहरे को धोकर पोछ लें। अगर त्वचा रूखी लग रही है, तो मॉश्चराइजर लगाएं।
इस स्क्रब के फायदे
नींबू विटामिन सी का बेहतर स्रोत है, जो साइन ऑफ एजिंग्स, टैनिंग आदि को दूर करता है। यह रंगत भी निखारने के काम आता है। चीनी एक्सफोलिएटर के तौर पर काम आती है। इसके बड़े-बड़े दाने त्वचा की डेड सेल्स को हटाने में मदद करती है, जिससे त्वचा निखरती है और कोमल नजर आती है। शहद एक प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर है, जो त्वचा को पोषण और नमी प्रदान करता है।
चित्रस्रोत: Shutterstock.
Follow us on