By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy.
Vegetable Juice Recipe For Glowing Skin:उम्र बढ़ने के साथ चेहरे पर बुढ़ापे की निशानियां दिखने लगती हैं। झुर्रियां (wrinkles), डार्क स्पॉट्स (Dark Spots), पिग्मेंटेशन (Pigmentation) जैसी समस्याएं बढ़ती उम्र के लक्षण (signs of ageing) मानी जाती है और इनके दिखने के साथ ही लोगों जल्द बूढ़े होने का डर भी सताने लगता है। वहीं, बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां ऐसी हैं जिन्होंने अपनी फिटनेस से उम्र को भी मात दे दी है। ऐसा ही एक नाम है 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री शीबा आकाशदीप का। 52 साल की उम्र में शीबा (Sheeba Akashdeep) की हेल्दी स्किन और फिट बॉडी लोगों को उनकी तरह बनने के लिए प्रेरित करती है। शीबा नियमित योगाभ्यास करती हैं और इसके साथ हेल्दी डाइट लेती हैं। वहीं, स्किन को अंदर और बाहर से हेल्दी बनाने के लिए शीबा कई घरेलू नुस्खों का भी प्रयोग करती हैं।
शीबा ने अपने एक ऐसे ही ब्यूटी सीक्रेट (Sheeba Akashdeep Beauty Secrets) के बारे में हाल ही में अपने फैंस के साथ बात की। अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि हेल्दी स्किन पाने के लिए वह 5 सब्जियों को मिलाकर एक खास जूस (Home remedies for healthy skin) तैयार करती है और उसे नियमित पीती हैं। इस जूस को बनाने का तरीका और सेवन से जुड़े सुझाव देते हुए अभिनेत्री ने अपने वीडियो में बताया कि इस हेल्दी जूस को पीने से स्किन को क्या-क्या फायदे हो सकते हैं। (Bollywood actress beauty secrets)
अधिक जानकारी के लिए देखें यह वीडियो-
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें-
क्या आपके नाखूनों का रंग पड़ रहा है पीला और टूट रहे हैं नाखून, जानें इसके कारण और राहत के उपाय
Follow us on