खूबसूरती के लिए सबसे ज्‍यादा जरूरत होती है रख रखाव की। धूल-धूप और धुएं से जूझती आपकी त्‍वचा को स्‍पेशल केयर की जरूरत होती है। इसके लिए आपको बाजार जाकर महंगे ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट खरीदने की भी जरूरत नहीं है और न ही ब्‍यूटी पार्लर में महंगे फेशियल की जरूरत है। बस आपको अपनी किचन में मौजूद कुछ खास फूड्स को ब्‍यूटी के लिए इस्‍तेमाल करना है। यहां हम बता रहे हैं चाय के ऐसे ही कुछ खास फेस मास्‍क जो आपकी त्‍वचा में कुदरती निखार ला देंगे। यह भी पढ़ें - तो ये है ताउम्र जवां रखने वाला प्रोटीन स्किन