शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। सभी चाहते हैं कि उनकी स्किन ज्‍यादा शाइनी और ग्‍लोइंग लगे। पर इसके लिए पार्लर में जाकर महंगे पैकेज लेने की जरूरत नहीं है बल्कि आप कुछ घरेलू उपाय अपनाकर (Home remedies for glowing skin) भी अपनी स्किन को ज्‍यादा चमकदार और खूबसूरत बना सकती हैं। आइए जानें क्‍या हैं वे आसान से घरेलू उपाय। इन वजहों से डल हो जाती है स्किन हर रोज की भागदौड़ में न तो हम ठीक से डाइट ले पाते हैं और न ही खुद का ध्‍यान रख पाते हैं। कभी-कभी काम के दबाव में नींद