शॉर्ट पहनना आजकल सभी उम्र की महिलाएं पसंद करती हैं। पर जब एजिंग के निशान त्वचा की सलवटों यानी सेल्यूलाइट स्किन के रूप में दिखाई देने लगते हैं तब बहुत बुरा लगता है। अगर आप भी हैं इनसे परेशान तो अपना सकती हैं ये आसान उपाय। होती हैं शर्मिंदा जब भी किसी महिला को सैल्यूलाइट यानी त्वचा के उभरे हुए होने की समस्या आती है तो वह तनावग्रस्त हो जाती हैं। सैल्यूलाइट यानी त्वचा पर नजर आने वाले डिंपल काफी भद्दे लगते है। इस समस्या के कारण बहुत सी महिलाएं कपड़ों का चुनाव करते हुए काफी सोच विचार करती