गर्मी के मौसम में लगातार तापमान बढ़ते जाने के कारण आंखें गर्म होकर जल्‍दी थकने लगती हैं। इससे उनकी कार्यक्षमता तो प्रभावित होती ही है आंखों के नीचे आई बैग और डार्क सर्कल यानी काले घेरे भी बनने लगते हैं। असल में आंखों की तासीर ठंडक पसंद होती है। इसलिए इस मौसम में आंखों को स्‍वस्‍थ रखने के लिए उनका तरोताजा रहना बहुत जरूरी है। अगर आपकी थकी हुई आंखों के नीचे भी चिंता के काले घेरे बनने लगे हैं तो इन घरेलू उपायों से करें दूर। यह भी पढ़ें – सेहत की चमक दिखेगी चेहरे पर जब डायट में