• हिंदी

मानसून में बालों को शाइनी लुक देने के लिए शहनाज़ हुसैन के 6 हेयर केयर टिप्स

मानसून में बालों को शाइनी लुक देने के लिए शहनाज़ हुसैन के 6 हेयर केयर टिप्स

क्या बारिश में भीगने के बाद बालों से बदबू आती है?

Written by Mousumi Dutta |Updated : July 18, 2017 12:46 PM IST

मानसून की नमी और आद्रता का असर सिर्फ स्किन पर नहीं हेयर या बालों पर भी पड़ता है। परिणामस्वरूप बारिश के मौसम में या तो बाल झड़ने लगते हैं या स्कैल्प से बदबू आने लगती है। ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज़ हुसैन ने मानसून के मौसम में हेयर को शाइनी और हेल्दी लुक देने के लिए कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताया है जिनके मदद से आप आसानी से इस मौसम में बालों से बदबू कम करने के साथ रेशम जैसा बना सकते हैं।

• बारिश में भीगने के बाद तुरन्त बाल को धो लें।

• अगर आपके बाल बहुत ज्यादा ड्राई और बेजान नहीं है तो माइल्ड शैंपू या कंडिशनर का इस्तेमाल करें, गाढ़े कंडिशनर का इस्तेमाल करने से बचे।

Also Read

More News

• मानसून में चाय तथा नींबू का हर्बल हेयर रिंस बालों को हेल्दी लुक देने के लिए अच्छा होता है। प्रयोग की गई चाय पत्तियों को खुले पानी में फिर से उबाल लें तथा इस पदार्थ को ठंडा कर लें तथा इसे शैम्पू के बाद बालों को धोने के लिए इस्तेमाल करें। एक मग पानी में नींबू जूस मिलाकर इससे बालों को अंतिम बार धो सकते हैं।

• शैंपू करने से पहले अंडे के सफेदी को आधा घंटे तक बालों पर लगाकर रखने के बाद धो लें। इससे बालों को पौष्टिकता मिलती है तथा यह क्लींजर का काम करता है।

• अगर आपके बाल इस मौसम में बहुत रूखे और बेजान लग रहे है तो सप्ताह में एक बार मेंहदी लगायें। इससे हेयर में एक अलग ही शाइन आता है।

• बारिश के मौसम में पसीने के कारण अगर आपके बालों से बदबू आता है तो एक बर्तन में नींबू का रस तथा आधा कप गुलाब जल मिलाइए तथा इससे सिर को धोयें।

मूल स्रोत: अन्र्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सौन्दर्य विशेषज्ञ है तथा हर्बल क्वीन शहनाज़ हुसैन

चित्र स्रोत: हर्बल क्वीन शहनाज़ हुसैन/Shutterstock