सुंदर हाथों ( Tips to get Soft Hands) के लिए हाथों की स्किन की देखभाल करनी पड़ती है। लेकिन रोज़मर्रा की भागदौड़ में बहुत-से लोगों के लिए अपने हाथों की स्किन का ख्याल रखना संभव नहीं होता। ऐसे में हाथों की स्किन बहुत ड्राई हो जाती है। ड्राई हैंड्स की समस्या को कम करने के लिए बस अपनी स्किन की क्लिंजिग एक्सफॉलिएशन और मॉश्चराइज़ेशन का बस ध्यान रखें। (make Hands Softer in winters) नियमित रूप से इन तरीकों को अपना कर आप अपने हाथों को सुंदर और मुलायम बना सकते हैं। ( Tips to get Soft Hands) Dry Hands: हाथों की