• हिंदी

ऐसी ब्यूटीफुल स्किन पाने के लिए लगाएं नींबू और साबुदाना फेस मास्क

ऐसी ब्यूटीफुल स्किन पाने के लिए लगाएं नींबू और साबुदाना फेस मास्क

चेहरे पर ग्लो लाने के लिए आप भी ट्राई करें ये फेस मास्क!

Written by Editorial Team |Published : December 20, 2017 11:05 AM IST

नींबू या लेमन से आपकी सेहत को अनगिनत फायदे होते हैं। आप इसका इस्तेमाल अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए भी कर सकते हैं। यह विटामिन सी का बेहतर स्रोत है जो आपकी त्वचा के लिए बहुत ज़रूरी है। इसके अलावा इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जिस वजह से यह ब्लैकहेड्स हटाने के लिए एक नैचुरल विकल्प के रूप में काम करता है। नींबू का रस किसी भी तरह की डेड स्किन को साफ करता है और स्किन को सॉफ्ट बनाता है। अगर आप अपनी स्किन को और ज्यादा खूबसूरत बनाना चाहते हैं, तो आप नींबू का साबूदाना के साथ मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। ब्यूटी ब्लॉगर अरुंधती गोस्वामी आपको आपको इन दोनों चीजों को मिलाकर एक फेस मास्क बता रही हैं। इस फेस मास्क से आपको स्किन को स्मूथ आयर सॉफ्ट बनाने में मदद मिल सकती है। सबसे बड़ी बात यह सभी तरह की स्किन के लिए बेहतर है।

आपको चाहिए ये चीजें

ऐसे करें तैयार

  • एक पैन में साबुदाना और नींबू का रस मिक्स करें और कम आंच पर गर्म कर लें।
  • इसे आंच से हटा दें और ठंडा कर लें।
  • इसमें शुगर और मुल्तानी मिट्टी मिक्स करें और एक कटोरे में डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।

इस तरह करें इस्तेमाल

  • मिश्रण से अपने चेहरे की मसाज करें,  ध्यान रखें यह आंखों पर ना लग जाए।
  • स्क्रब को 10 से 15 मिनट तक फेस पर लगा रहने दें।
  • स्क्रब को साफ करने के लिए एक मुलायम कपड़े का इस्तेमाल करें।
  • इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें और मुलायम कपड़े से अच्छी तरह साफ कर लें।

इस बात का रखें ध्यान

लंबे समय तक नींबू के रस को चेहरे पर लगाए रखना नुकसानदायक हो सकता है। इससे सनबर्न होने की संभावना बढ़ जाती है। यह नेचर में एसिडिक होता है जिससे इन्फ्लेमेशन और जलन पैदा हो सकती है। इसलिए मास्क को ज्यादा समय तक लगाकर ना रखें।

Read this in English.

अनुवादक – Usman Khan

चित्र स्रोत - Shutterstock