• हिंदी

आईलैशेज ख़राब होने से बचाने के लिए ऐसे करें उनकी देखभाल

आईलैशेज ख़राब होने से बचाने के लिए ऐसे करें उनकी देखभाल

अगर आपकी आईलैशेज बहुत जल्दी खराब हो जाती हैं तो इन टिप्स की मदद से उन्हें ख़राब होने से बचाएं!

Written by Editorial Team |Updated : February 13, 2017 11:48 AM IST

जिन लड़कियों की पलकें काफी पतली होती हैं या उनमें बाल कम होते हैं तो वे उसकी जगह नकली आईलैशेज ज़रूर लगाती है। इसे लगाने से आंखों की सुंदरता और बढ़ जाती है और कई लड़कियों में यह इतना फबता है कि वे बिना इसे लगाये बाहर निकलती ही नहीं हैं। इन नकली पलकों को चिपकाने के लिए जिस ग्लू का इस्तेमाल किया जाता है कुछ मामलों में उससे स्किन को नुकसान पहुंचने की बात सामने आयी है। इसलिए ज़रूरी है कि आप इन आईलैशेज को सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करें और दूसरी बात की इन्हें आप सही तरह से स्टोर करके रखें नहीं तो ये जल्दी ख़राब हो जाते हैं। हम यहां इन पलकों को साफ़ करने और सुरक्षित रखने के कुछ ख़ास टिप्स बता रहे हैं।

  • सबसे पहले इसके लिए आपको एक आयल फ्री मेकअप रिमूवर की ज़रूरत होगी। उसकी मदद से आंखों पर किया गया सारा मेकअप पहले हटा लें।
  • अब अपनी पलकों को हटायें और अगर इनकी लैश लाइन मुड़ी नहीं है तो आप आसानी से इन्हें दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं। इसलिए इसे ध्यानपूर्वक हटायें।
  • Also Read

    More News

  • इसे किसी खाली कटोरे में रखें और इसके ऊपर थोड़ा-सा मेकअप रिमूवर डालें। रिमूवर को ऐसे डालें जिससे पलकें पूरी तरह उसमें डूब जायें।
  • अब इन पलकों को 5-7 मिनट तक ऐसे ही डूबें रहने दें जिससे इन पलकों के ऊपर चिपके हुए मस्कारा और बाकी अन्य मेकअप प्रोडक्ट आसानी से हट जायें।
  • अब कटोरे में से इन पलकों को अपनी उंगलियों की मदद से बाहर निकाल लें। आप इसके लिए सॉफ्ट ट्वीजर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • अब इन्हें साफ़ पानी से धो लें। धोते समय ध्यान दें कि पानी की धार बहुत तेज न हो वर्ना इससे पलकें मुड़कर ख़राब हो सकती हैं। इस समय पलकों को रगड़ कर साफ़ करने की गलती न करें। इससे वे पूरी तरह ख़राब हो जायेंगें।
  • धोने के बाद अब इन पलकों को किसी सूखे तौलिये या टिश्यू पेपर पर तब तक रखें जब तक इनका सारा पानी सूख न जाये। इसे सूखने में कम से कम 10-15 मिनट का समय लगता है।
  • अब इन पलकों को वापस इनके बॉक्स में रख दें। अगर आपके पास इसका बॉक्स नहीं है तो आप इसे किसी दूसरे डिब्बे में भी रख सकती हैं बस इस बात का ध्यान रखें कि ये किसी दूसरे प्रोडक्ट से मिलकर ख़राब न हों।

Read this in English

अनुवादक: Anoop Singh

चित्र स्रोत: Shutterstock