गर्मियों में ज्‍यादातर महिलाएं आधी बाजू या बिना बाजू के कपड़े पहनना पसंद करती हैं। जिसकी वजह से बाजुओं पर टैनिंग हो जाती हैं। वहीं सबसे ज्‍यादा दिक्‍कत होती है को‍हनियों के साथ। कोहनी टिकाकर बैठने की आदत के चलते ज्‍यादातर लोगों की कोहनी काली दिखने लगती है। कोहनी का कालापन वाकई देखने में भद्दा लगता है। अगर आप भी इस समस्‍या से परेशान हैं तो ये घरेलू उपाय करेंगे इसे दूर करने में मदद। क्‍यों काली हो जाती है कोहनी किसी के भी शरीर की कोहनी और घुटने शरीर के अन्‍य भागों की तुलना में ज्‍यादा काले दिखते