• हिंदी

Tamarind for Skin: डेड स्किन सेल्स साफ करने में मदद करती है इमली, हेल्दी स्किन पाने के लिए इन 3 तरीकों से इस्तेमाल करें इमली

Tamarind for Skin: डेड स्किन सेल्स साफ करने में मदद करती है इमली, हेल्दी स्किन पाने के लिए इन 3 तरीकों से इस्तेमाल करें इमली
इमली से डेड स्किन को साफ करने के 3 तरीके।

Tamarind for Skin: इमली आपकी स्किन को भी बहुत से फायदे पहुंचा सकती है। जी हां, इमली के इस्तेमाल से डेड स्किन की समस्या से राहत मिलती है। दरअसल, इमली में कुछ विशेष प्रकार के एसिड्स होते हैं। जो, नैचुरली स्किन को बेहतर बनाने का काम करते हैं। बेरौनक त्वचा को सुंदर बनाने के लिए इमली को इन 3 तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Written by Sadhna Tiwari |Published : February 22, 2020 4:08 PM IST

Tamarind for Skin: इमली (Tamarind)  का खट्टा स्वाद और विटामिन सी जैसे इसके पोषक तत्व सेहत और स्वाद के लिहाज से इसे बेजोड़ बना देते हैं। लेकिन, इमली आपकी स्किन को भी बहुत से फायदे (Tamarind for Skin) पहुंचा सकती है। जी हां, इमली के इस्तेमाल से डेड स्किन की समस्या से राहत मिलती है। दरअसल, इमली में कुछ विशेष प्रकार के एसिड्स होते हैं। जो, नैचुरली स्किन को बेहतर बनाने का काम करते हैं। बेरौनक त्वचा को सुंदर बनाने के लिए इमली (Tamarind for Skin) को इन 3 तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Tamarind for Weight Loss: हेल्दी वेट लॉस फूड है इमली, जानें कैसे करना चाहिए इमली का सेवन, ताकि झटपट हो वजन कम

इमली से हेल्दी स्किन पाने के तरीके (Tamarind for Skin):

करें इमली के पानी से मसाज :

एक गिलास गुनगुने पानी में एक चम्मच इमली (Tamarind for Skin) को 10 मिनट भिगोकर रखें। फिर, इसे साफ करें और इमली का पेस्ट तैयार करें। इस इमली के पल्प को अपने चेहरे पर लगाएं। इससे अपने चेहरे की मालिश करें और सादे पानी से चेहरा साफ करें।

Also Read

More News

Waxing Side Effects: वैक्सिंग के बाद हो सकती है खुजली और त्वचा में इरिटेशन, जानें क्या हैं वैक्सिंग कराने के साइड-इफेक्ट्स

मुल्तानी मिट्टी-इमली का पैक:

इमली (Tamarind for Skin) को भिगो कर उसका पल्प बनाएं और उसमें मुल्तानी मिट्टी मिलाएं। इसे,  अपने चेहरे पर फेस पैक की तरह लगाएं। 15 मिनट बाद सादे पानी से साफ करें। फिर,  चेहरे पर सिली माइल्ड मॉश्चराइज़र से मसाज करें।

Pimples: मुल्तानी मिट्टी  से मिल सकती है एक्ने- फ्री स्किन , पिम्पल्स से राहत के लिए इस करामाती मिट्टी से बनाएं ये 3 फेस पैक्स

हल्दी फेस पैक (Tamarind for Skin):

एंटी-बैक्टेरियल गुणों से भरपूर हल्दी को गुणकारी इमली (Tamarind for Skin) के साथ मिलाकर फेस पैक तैयार करें। इसमें थोड़ा-सा चावल का आटा या बेसन भी मिलाया जा सकता है। फिर, इसे चेहरे पर आधा घंटा लगाकर रखें। फिर, ठंडे पानी से चेहरा साफ करें।

Coffee: कॉफी है बेस्ट स्किन एक्सफॉलिएटर, इन 3 तरीकों से करें बनाए कॉफी फेस पैक्स और पाएं ग्लोइंग स्किन