शकरकंद शकरकंदी (Sweet potato) देखने में आलू जैसा होता है लेकिन इसका स्वाद मीठा होता है। सर्दियों में यह फल (Winter fruit sweet potato) खूब मिलता है। लोग इसे उबालकर दूध के साथ या फिर सादा ही खाना पसंद करते हैं। इससे मिठाई भी बनती है। क्या आपने कभी शकरकंद का इस्तेमाल अपने चेहरे की त्वचा और बालों को खूबसूरत मजबूत बनाने के लिए किया है? जी हां आप स्वीट पोटैटो का इस्तेमाल अपने चेहरे व बाल को खूबसूरत (sweet potato benefits for skin) बनाने के लिए भी कर सकते हैं। जानें शकरकंद के 4 सौंदर्य लाभ (sweet potato beauty benefits)। 1.